28.3.09

मेलघाट

जो तिनका-तिनका जोड़कर
जिंदगी बुनते थे
वो बिखर गए।
गांव-गांवटूट-टूटकर
ठांव-ठांव बन गए।
अब उम्मीद से
उसकी उम्र
और छांव-छांव से
पता पूछना
बेकार है।





कोई टिप्पणी नहीं: